झांसी। भले ही जिले के पुलिस अफसर दबंगई और अपराध करने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए कितने भी दिशा निर्देश देते रहे। लेकिन थाना में जाने वाले फरियादी को वही लिखित देना पड़ता है, जो पुलिस कहती है। ऐसा ही एक प्रकरण थाना सदर बाजार में जहां देर रात दबंगों एक घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया इतना ही नहीं घर के अंदर रह रही महिला उसके पुत्र व उसकी पुत्री की जमकर मारपीट कर लहू लुहान कर दिया। घटना में घायल तीनो लोग जब थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने पूरा मामला एनसीआर में तब्दील कर इतिश्री कर ली।जानकारी के मुताबिक सदर बाजार थाना क्षेत्र के बंगला नंबर 69 में रहने वाले हिमांशु ने आरोप लगाते हुए बताया की पुरानी रंजिश के चलते आधा दर्जन युवक रात करीब बारह बजे उसके घर के दरवाजे पर पहुंचे और गाली गलोच करने लगे। गलियों की आवाज सुनकर वह घर से बाहर निकला तो उसकी लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर दी। बीच बचाव करने आई उसकी मां और बहन को भी दबंगों ने पीटा, जब वह लोग अपनी जान बचाने के लिए घर के अंदर भागे तो दबंगों ने उनके घर में घुस कर की भी उनकी मारपीट की ओर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित का आरोप है की वह घायल अवस्था में रात में ही थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसकी एक न सुनी और अपनी तरीके से शिकायत लिखवा कर एनसीआर में रिपोर्ट दर्ज कर ली।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






