झांसी। ग्वालियर रोड स्थित करारी निवासी दबंगों की लगातार दबंगई जारी है। आए दिन क्षेत्रवासियो और आर्थिक कमजोर लोगों पर धौंस धमकी जमाकर गुंडा टैक्स रंगदारी मांगने का कार्य बदस्तूर जारी है। पुलिस इन पर लगाम कसने में नाकाम है।शादी समारोह से घर लौट रहे भाभी देवर को रोक कर लाठी डंडों से उनकी पिटाई कर दी जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है।सीपरी बाजार थाना क्षेत्र निवासी काशीराम कॉलोनी में रहने वाला आरिफ अपनी भाभी रोशनी को मऊ रानीपुर से एक शादी समारोह से लेकर बाइक से घर लौट रहा था। तभी रास्ते में करारी के पास दबंगों ने दोपहर के समय उसे रोक लिया और एक चर्चित ढाबे में ले जाकर उसकी पिटाई कर दी। चीखने चिल्लाने पर दोनो को दबंगों ने ग्राम लैंड के अंदर लेजाकर लाठी से बुरी तरह पीट दिया जिससे दोनो को गंभीर चोट आ गई। पीड़ितों ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





