झांसी। रजिस्ट्री किसी ओर प्लाट की लेकिन कब्जा किसी ओर के प्लाट पर कर रहे दबंग। इसकी शिकायत करते हुए पीड़ितों ने पुलिस से न्याय की मांग की है।जानकारी के मुताबिक थाना सदर बाजार के ग्राम सिंघरा निवासी महेश कोरी ने सदर बाजार थाना में आयोजित समाधान दिवस में बताया की गांव में उसके परिवार की रोड से लगी हुई जमीन पड़ी है। जिस पर कुछ भू माफियाओं की नियत खराब हो रही है। महेश ने आरोप लगाया की भू माफिया ने उसकी जमीन के पीछे किसी से जमीन खरीदी है,लेकिन अब वह भू माफिया हमारी जमीन पर दबंगई के बल पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। उसने बताया की आज भू माफिया दर्जनों लोगों के साथ उसकी जमीन पर आया और जबरन जेसीबी चला दी इसका विरोध करने पर उसे व परिजनों को हत्या करने की धमकी देकर दबंग लोग भाग गए। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






