झांसी। अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (18 मई 2025) के अवसर पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, झांसी मण्डल एवं उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग (क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई, बुंदेलखंड क्षेत्र) के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 18 मई 2025 को झांसी दुर्ग के पंच महल परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता, छायाचित्र प्रदर्शनी, रानीमहल मूर्तिशाला अवलोकन एवं विरासत भ्रमण आदि अनेक सांस्कृतिक जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय परिषद (ICOM) द्वारा इस वर्ष का विषय (थीम) ” तेजी से बदलते समुदायों में संग्रहालयों के भविष्य ” (The Future of Museums in Rapidly Changing Communities) रखा गया हैं। समस्त कार्यक्रम का आयोजन अधीक्षण पुरातत्वविद, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, झांसी मंडल डॉ. इजहार आलम हाशमी के मार्गदर्शन में किया जाएगा
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






