झांसी। झांसी कानपुर राजमार्ग पर अचेत अवस्था में पड़े सीआरपीएफ जवान को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर बाजार पुलिस ओर सामाजिक संस्था आसरा एनजीओ ने उपचार के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया। समय से उपचार मिलने पर उसके स्वास्थ्य में सुधार आ गया। जानकारी के मुताबिक कचहरी चौराहे से बस स्टेंड जाने वाले मार्ग पर स्थित पत्थर की टाल के पास देर रात एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा था। उसके साथ कोई अनहोनी न घट जाए इसकी सूचना मिलने पर सदर बाजार पुलिस ओर आसरा एनजीओ संस्थापक बंटी शर्मा अपने संस्था के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे। अचेत अवस्था में पड़े युवक की पहचान के लिए उसके दस्तावेज देखे, जिसमे एक उसका आई कार्ड निकला। जिससे पहचान हुई कि अचेत अवस्था में पड़ा युवक सीआरपीएफ का जवान है। पुलिस ने तत्काल उसके समान की सुरक्षा करते हुए उसे उपचार के लिए अस्पताल में भिजवाया। जहां समय से उपचार मिलने पर आज उसके स्वास्थ्य में सुधार है। आशंका जाहिर की जा रही थी कि वह रेलवे स्टेशन पर जहर खुरानी का शिकार हुआ है। वही सदर बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सीआरपीएफ का जवान है, शराब का अधिक सेवन करने से उसकी हालत खराब हो गई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर उसे समय से अस्पताल पहुंचाया था। समय से उपचार मिलने पर अब उसकी हालत में सुधार है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






