Home Uncategorized सनकी शराबी युवक ने तोड़ी गैस पाइप लाइन, खुद को कमरे बंद...

सनकी शराबी युवक ने तोड़ी गैस पाइप लाइन, खुद को कमरे बंद कर हाथ में लाइटर लेकर पुलिस को छकाया, 112 समय पर पहुंची बड़ा हादसा टल गया

40
0

 

झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आवास विकास में देर शाम उस समय हड़कंप मच गया। जब गैस पाइप लाइन से गैस रिसाव की जोर जोर से आवाज आने लगी। गैस रिसाव की आवाज सुनकर आस पास के लोग घरों से बाहर निकले। सुरक्षा को देखते हुए गैस एजेंसी हेल्प लाइन पर फोन नहीं लगने पर डायल 112 को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस कंपनी को सूचना दी। वहीं गैस पाइप लाइन तोड़ने वाले सनकी युवक ने खुद को कमरे बंद कर गैस सिलेंडर पर बैठ गया और लाइटर हाथ में लेकर पुलिस को जमकर छकाता रहा।

इस दौरान पुलिस ने युवक को हिरासत में लेने का काफी प्रयास किया लेकिन वह पुलिस को बार बार लाइटर दिखाकर आग लगाने की धमकी देकर धमकाता रहा। डायल 112 के समय पर पहुंचने पर बड़ा हादसा होने से टल गया।

जानकारी के मुताबिक आवास विकास केके पुरी कॉलोनी स्थित नंदनी किराना स्टोर वाली गली में देर शाम एक शराबी सनकी युवक ने गैस पाइप लाइन तोड़ दी। जिससे गैस रिसाव होने की तेज आवाज सुनकर आस पास के लोग घरों से बाहर निकल आए। गैस रिसाव की आवाज सुनकर ओर गैस निकलते देख लोगों में दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने गैस कंपनी के हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सुरक्षा मांगी लेकिन हेल्प लाइन नंबर नहीं उठा। डायल 112 पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंपनी के लोगों को बुलाया और क्षतिग्रस्त लाइन सही करवाने का काफी प्रयास किया गया। करीब एक घंटे तक मची क्षेत्र में दहशत गैस रिसाव बंद नहीं होने से मची रही। किसी प्रकार कंपनी से गैस पाइप बल्ब बंद करवाया तब कही जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इधर पाइप तोड़ने वाले युवक को पुलिस हिरासत में लेने पहुंची तो उसने खुद को कमरे में बंद करा गैस सिलेंडर पर हाथ में लाइटर लेकर बैठ गया। काफी मशक्कत के बाद भी युवक बाहर नहीं निकला तो पुलिस खाली हाथ लौट गई। अगर डायल 112 समय पर नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here