झांसी। देर रात हुई तेज बारिश के साथ कड़कती हुई आकाशीय बिजली मंदिर की गुम्मद पर जा गिरी जिससे गुम्मद में दरारें आ गई। सुबह जब मंदिर पुजारी मंदिर के अंदर पहुंचे तो देखा पानी भरा हुआ था। लेकिन पानी कहा से आया इसकी छानबीन की तो देखा मंदिर की गुम्मद में दरारें पड़ी हुई है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि देर रात आकाशीय बिजली गिरने से यह घटना क्रम हुआ है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार कारगिल पार्क स्थित राधा कृष्ण मंदिर की गुम्मद में भारी दरारें आ पड़ गई। जिससे बरसात का पानी मंदिर में आने लगा लगा। बताया जा रहा है कि देर रात हुई बारिश का पानी आकाशीय बिजली गिरने से गुम्मद में आई दरारें के चलते मंदिर परिसर में आया है। मंदिर की गुम्मद पर आकाशीय बिजली गिरने की सूचना पर सुबह काफी भीड़ एकत्रित हो गई थी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






