Home उत्तर प्रदेश अवैध ब्लास्टिंग से घरों में आई दरारें, ग्रामीणों में दहशत, दिन रात...

अवैध ब्लास्टिंग से घरों में आई दरारें, ग्रामीणों में दहशत, दिन रात सता रहा जान का खतरा

26
0

झांसी। क्रेशर पर दिन रात हो रही अवैध तरीके से ब्लास्टिंग से वहां रहने वाले लोगों के दर्जनों मकानों में दरारें पड़ गई। जिसके चलते ग्रामीणों में दिन रात जान का खतरा हुआ है। दिन रात हो रही अवैध ब्लास्टिंग से खेतों में खड़ी फसल बरवाद हो रही ओर लोगों की जान का खतरा हुआ है। इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की जा चुकी उसके बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही। जानकारी के मुताबिक मोठ क्षेत्र के ग्राम दासना निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने गत दिवस झांसी कलेक्ट्रेट में ओर खनिज विभाग को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में क्रेशर संचालित हो रही है। इस क्रेशर को बिना जांच पड़ताल किए अनुमति दे दी। जिसके चलते क्रेशर वाले लगातार दिन रात ब्लास्टिंग कर रहे। जिससे धमाकों की आवाज से घरों में दरारें पड़ गई और मकान कमजोर पड़ रहे साथ ही खेतों में खड़ी फसल भी खराब हो रही है। उन्होंने बताया कि दिन रात ग्रामीण अपने घरों में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here