Home उत्तर प्रदेश सब रजिस्ट्रार झांसी व जेडीसीए को न्यायालय द्वारा अवमानना नोटिस जारी किया...

सब रजिस्ट्रार झांसी व जेडीसीए को न्यायालय द्वारा अवमानना नोटिस जारी किया गया

25
0

झांसी।झांसी में गत 40 वर्षो से क्रिकेट खेल की अधिकृत संस्था डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन,झांसी के मिलते जुलते नाम से कुछ व्यक्तियों द्वारा झांसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के नाम से कम्पनी बना कर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में गलत तरीके से यह लिखकर दिया गया कि झांसी की अधिकृत डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन,झांसी द्वारा अपना नाम बदल कर झांसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन करने के आधार पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन कानपुर से संबद्धता ट्रांसफर करा ली। जिस पर झांसी जिले में 40 वर्षो से निरंतर क्रिकेट संचालित करती आ रही डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन,झांसी द्वारा न्यायालय में मुकदमा दायर करने पर न्यायालय द्वारा दोनों को एसोसिएशन तथा कंपनी मानते हुए अलग _अलग वजूद मानते हुए यथा स्थिति का आदेश पारित किया था।न्यायालय द्वारा यथा स्थिति का वाद दायर करने के पश्चात झांसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स सोसायटी एवं चिट्स से मिलीभगत कर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन,झांसी के विरुद्ध एक आदेश डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन को सुने बिना पारित कराया गया।दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात पारित कराने पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन,झांसी द्वारा न्यायालय को अवगत कराने पर न्यायालय ने माना ये न्यायालय के यथा स्थिति के आदेश की अवमानना मानते हुए झांसी डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा रजिस्ट्रार फर्म्स सोसायटी एंड चिट्स को सम्मन जारी कर दिनांक 25 जुलाई 2024 को न्यायालय में उपस्थित होने हेतु नोटिस जारी किए है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here