Home उत्तर प्रदेश अम्बाबाय में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में साथ जोड़े परिणय सूत्र में...

अम्बाबाय में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में साथ जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

27
0

झांसी। अम्बाबाय में आयोजित हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में सात जोड़े एक दूसरे के साथ परिणय सूत्र में बंधे। इस दौरान अतिथियों ने सभी को आशीर्वाद देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की। सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजक दयाराम कोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सामूहिक विवाह सम्मेलन वह अपने पिता स्व.पन्ना दास, माता जी श्रीमती कीर्तिशेष जानकी बाई की स्मृति में आयोजित किया गया है। जिसमें मध्यप्रदेश, ललितपुर सहित कई जिलों से दुल्हा दुल्हन ने भाग लिया। विवाह सम्मेलन में उपस्थित अतिथि एमएलसी डॉक्टर बाबूलाल तिवारी, पूर्व विधायक कृष्णपाल सिंह राजपूत, राष्ट्रभक्त संगठन के अध्यक्ष अंचल अड़जारीया उपस्थित रहे। इस दौरान अतिथियों ने सभी जोड़ो को आशीर्वाद दिया। विवाह सम्मेलन कार्यक्रम सहयोगी टीम में अमरदीप, कबीर दास, अनुराग अहिरवार, धर्मपाल, जुगल किशोर अहिरवार आदि उपस्थित रहे। विवाह सम्मेलन में आयोजकों ने सभी दुल्हा दुल्हनों को इलेक्ट्रिक गाड़ी सहित उपहार भेंट कर सभी का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here