झांसी। चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम राम नगर रोड बेदी पुरा में मतदान के बाद देर शाम दबंगों ने वोट किसे दिया यह न बताने पर दंपत्ति को जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित दंपत्ति की रिपोर्ट दर्ज न होने पर आज वह एसएसपी कार्यालय पहुंचे।वेदी पुरा चिरगांव निवासी हेमवती पत्नी चरण सिंह ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया की चार अप्रैल को वह अपने परिजनों के साथ घर पर देर शाम खाना खा रही थी। तभी गांव के रहने वाले दबंग आए और गाली गलौज कर यह पूछने लगे की वोट किसको दिया। यह न बताने पर दबंगों ने उनके घर में घुसकर मारपीट कर दी। शोर मचाने पर दबंगों ने उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट कर उसके कपड़े फ़ाड़ दिए। पीड़ितों ने बताया की वह इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नही की।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






