Home उत्तर प्रदेश तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर, सरकारी कर्मचारी कुर्सियों से रहते है गायब,...

तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर, सरकारी कर्मचारी कुर्सियों से रहते है गायब, दलाल कुर्सियां पर बैठ कर खुलेआम लेते है रिश्वत, हदबंदी की रिपोर्ट 3 सौ रुपए लेते वीडियो वायरल

24
0
बाबू की कुर्सी पर बैठे दलाल को रुपए देता व्यक्ति

झांसी। भले ही योगी सरकार प्रदेश में जीरो टॉलरेंस का दावा कर ले। लेकिन सरकारी विभागों में छिपे कुछ भ्रष्टाचार की चादर ओढ़ कर बैठे सरकारी कर्मचारी दलालों से जमकर अवैध वसूली करा रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां हदबंदी की रिपोर्ट लगवाने का तीन सौ रुपए लेते वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो ने तहसील में चल रहा भ्रष्टाचारी के खेल को उजागर कर दिया है। सरकारी कर्मचारी अपने कुर्सी से गायब होकर उस पर दलालों को बैठा कर भ्रष्टाचार का खेल चला रहे है।अक्सर झांसी जनपद की तहसील में कोई भी कार्य कराना हो तो रिश्वत लेने देने का आरोप लगता है। जिस पर कई बार बड़े अधिकारियों द्वारा छापेमारी कर कार्यवाही की गई लेकिन सब कुछ सामान्य मिलने पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती।झांसी तहसील में तैनात सरकारी कर्मचारी अपनी कुर्सियों से दिनभर गायब रहते है और दलालों को कुर्सियों पर बैठा कर कोई भी रिपोर्ट लगवाने कागजात लेने देने के लिए खुलेआम दलाल उस कुर्सी पर बैठ कर रिश्वत लेते है। ऐसा ही एक शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है, जिसमे नई तहसील में राजस्व निरीक्षक बड़ागांव के कार्यालय में सरकारी कर्मचारियों की कुर्सी पर प्राइवेट कर्मचारी जिन्हे दलाल कहा जाता है, वह बैठे है। यह दलाल वीडियो में एक हदबंदी की रिपोर्ट लेने आए व्यक्ति से तीन सौ रुपए मांग रहा है, पहले सौ रुपए मिलने पर दलाल उसे रुपए वापस कर रिपोर्ट देने से इंकार कर देता है, जब उसे तीन सौ रुपए पूरे मिल जाते है, तब उसे वह फर्जी बाबू दलाल हद बंदी की रिपोर्ट दे रहा है। इस वायरल वीडियो ने सरकारी कुर्सी पर जमे दलालों का और सरकार के जीरो टॉलरेंस दावों को खोखला साबित कर दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here