Home उत्तर प्रदेश नगर निगम में फैला है भ्रष्टाचार, सरकार कराए सीबीसीआईडी या ईडी से...

नगर निगम में फैला है भ्रष्टाचार, सरकार कराए सीबीसीआईडी या ईडी से जांच

25
0

झांसी। नगर निगम द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर भ्रष्टचार का प्रश्नचिन्ह लगाते हुए सरकार से नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार की सीबीसीआईडी या ईडी से जांच कराने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है।एडवोकेट अनिल कुमार शर्मा ने आज नगर निगम पहुंच कर मीडिया के सामने नगर निगम में भ्रष्टचार फैला होने के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि झांसी नगर और सीपरी बाजार की सड़के आपको चीख चीख कर बता रही है, की कितना भ्रष्टचार फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि पूरे नगर निगम में दो सौ करोड़ का भ्रष्टाचार है, इसकी वह कई बार लिखित शिकायत कर चुके है। एक सड़क के मामले में दी गई क्लीनचिट पर उन्होंने कहा कि क्लीनचिट देने वाले अपना शपथ पत्र दे कि एक सड़क का दो कंपनी ने कार्य नही किया और नगर निगम ने दोनो को एक ही सड़क का भुगतान नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में पीआईएल दर्ज कराने जा रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार नगर निगम पर लगाए जा रहे भ्रष्टचार के आरोपों की ईडी या सीबीसीआईडी की जांच कराए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here