झांसी। विकास कार्यों के नाम पर टेंडर प्रक्रिया में होने वाले झोल माल में अक्सर आरोप प्रत्यारोप लगते रहते है। लेकिन रविवार की सुबह शोशल मीडिया पर वायरल हुए दो ऑडियो ने जिन्पा में टेंडर के नाम पर फैले भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया। वही ऑडियो वायरल होने के बाद जिम्पा अध्यक्ष ने इसे सिरे से नकारते हुए समाजवादी पार्टी की साजिश बताते हुए कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है।उत्तर प्रदेश की कमान जब से सीएम योगी ने संभाली है, वह लगातार उत्तर प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के लिए हर विभाग और अफसरों को निर्देशित कर रहे है। लेकिन रविवार की सुबह शोशल मीडिया पर वायरल हुए जिमपा से जुड़े दो ऑडियो वायरल हुए जिसमे विकास कार्यों का टेंडर ठेका प्रक्रिया के नाम पर ठेकेदार/ फर्म संचालक से दूसरी ओर से कहा जा रहा की सेटिंग पूरी हो गई आप बस दो पेटी और चार पेटी कमीशन व्यवस्था करवाओ। वही दूसरी ओर से कहा जा रहा दो नही चार पेटी व्यवस्था लेकिन जल्दी काम करवाए। एक समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य ने यह ऑडियो वायरल करते हुए बताया की यह ऑडियो जिलापंचायत अध्यक्ष का है, ओर जिला पंचायत में विकास कार्यों के ठेके उन्ही को दिए जा रहे जिनसे कमीशन पहले से सेट हो रहा। वही जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम ने देर शाम अपना खुद का एक वीडियो वायरल करते हुए अपना पक्ष रखते हुए कहा की टेंडर ठेका प्रक्रिया सरकारी होती है, जो शासन से और जिला प्रशासन से तैयार होती है, उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप ओर वायरल ऑडियो को समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य की साजिश बताई है। उन्होंने कहा यह सपा की बदनाम करने की साजिश है, सोशल मीडिया पर वायरल किया गया ऑडियो में जरूरत पड़ने पर वह कानूनी कार्यवाही करवाएंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






