झांसी। आज केंद्रित उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड झांसी के संचालक बोर्ड की बैठक सभापति विकास कुशवाहा की अध्यक्षता में टुइंस होटल में आयोजित की गई ।अध्यक्ष द्वारा समिति के वर्तमान कार्यों की समीक्षा के साथ भविष्य में रोजगार के कार्यक्रमो को संचालित करने के एवं प्रत्येक ब्लॉक और तहसील स्तर पर समिति के सुचारु रुप से काम करने के संसाधन एवं व्यवस्था जुटाने के सुझाव रखे गए । जिसे संचालक मंडल के द्वारा सर्व सहमति से पारित किया गया। अध्यक्ष द्वारा विशेष तौर पर आम जनमानस को समिति कैसे रोजगार उत्पन्न करे इस पर भी चर्चा की गई । कार्यक्रम में उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह , डायरेक्टर आशीष गुप्ता , अक्षय दिवेदी , ज्ञानेश्वर कुशवाहा , पुष्पेंद्र , अखिलेश श्रीवास्तव, राहुल कुशवाहा , संतराम पेंटर उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव ओमप्रकाश चौरसिया ने किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






