Home Uncategorized बैटरी कार के संचालन के विरोध में आए कुली

बैटरी कार के संचालन के विरोध में आए कुली

53
0

झांसी। झाँसी रेलवे स्टेशन पर बैटरी कार का संचालान किया जायेगा ये जानकारी झाँसी के कुलियों को मिली। इस विषय को लेकर आल इण्डिया रेलवे लाल वर्दी कुली यूनियन के राष्ट्रीय सचिव गोलू ठाकुर के नेतत्व एवं झाँसी मंडल सहयोगी कलीम मकरानी ने झाँसी के कुलियों के साथ एक मीटिंग की मीटिंग। इसके बाद झाँसी के कुलियों के साथ मिलकर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Sn DCM) को ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन में बताया गया की वर्तमान समय में कुलियों की दैनिक आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब चल रही है कई दिनों तक कुलियों को रोजगार भी नहीं मिलता। जिससे कुलियों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही। परिवार का भरण पोषण करने में दिक्कत पैदा हो रही है। इस दौरान झाँसी रेलवे स्टेशन पर वेटरी कार का संचालन होता है तो कुलियों का काम पूर्ण रूप से ख़त्म हो जायेगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Sn DCM) ने कुलियों को अस्वाशन दिया की भविष्य में ऐसा कोई भी निर्णय लिया जायेगा बह कुलियों की स्थिति को देखते हुए लिया जायेगा। इस दौरान

इरशाद, उदेश, जाहिर, नफीस, प्रहलाद, सिकंदर , बॉक्सर, आरिफ, तुलसीदास, इमरान, जगमोहन मेघराज, रवि आदि कुली मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here