Home उत्तर प्रदेश कुली यूनियन ने प्रयागराज मंडल कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

कुली यूनियन ने प्रयागराज मंडल कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

24
0

झांसी। आज दिनांक 25.9.2024 को ऑल इंडिया रेलवे लाल वर्दी कुली यूनियन के राष्ट्रीय सचिव गोलू ठाकुर के आदेश पर एवं होरीलाल प्रयागराज मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रयागराज मंडल में यात्री सुविधा खोले जाने एवं बैटरी कार के विरोध में प्रयागराज मंडल के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन प्रयागराज रेलवे स्टेशन से पैदल मार्च करके मंडल कार्यालय तक पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया गया जैसे ही कुली मंडल कार्यालय के अंदर जाने लगे तो RPF के द्वारा कुलियों को मंडल कार्यालय के गेट पर रोका गया इसी दौरान समस्त कुली मंडल कार्यालय के सामने बैठकर कुली एकता जिंदाबाद के नारे लगाने लगे जब कुलियों का उग्र आंदोलन देखकर प्रशासन ने मंडल कार्यालय से कार्यालय से अपर मंडल रेल प्रबंधक को कुलियों के बीच में बुलाया गया। अपर मंडल रेल प्रबंधक कुलियों से ज्ञापन लिया और उनकी समस्या को 15 दिन में खत्म करने का आश्वासन दिया इस कार्यक्रम में प्रयागराज मंडल में कानपुर से अलीगढ़ से छिवकी से एवं प्रयागराज से लगभग 500 कुलियों के साथ प्रयागराज के समस्त कुली मौजूद थे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here