Home उत्तर प्रदेश वर्चस्व को लेकर छात्रों के दो गुटों में विवाद

वर्चस्व को लेकर छात्रों के दो गुटों में विवाद

20
0


झांसी। विश्विद्यालय छात्रों की गुंडई का लगातार अखाड़ा बनता जा रहा है। आए दिन विश्विविधालय में छात्रों के गुटो में मारपीट की हो रही है।
जानकारी के मुताबिक आज एक गुट का छात्र पेपर देने के लिए एग्रीकल्चर विभाग में बैठा हुआ था। तभी दूसरे गुट के आधा दर्जन छात्र हाथों में लाठी डंडा बेसबॉल का डंडा लेकर आए और क्लास का दरवाजा बंद कर उसकी जमकर मारपीट की। अपने साथी की पिटाई की सूचना पर दर्जनों छात्र मौके पर पहुंच गए देखते ही देखते दोनो गुटों के छात्रों मे जमकर मारपीट हुई लाठी डंडा चले। इस घटना से पूरे विश्विद्यालय में भगदड़ मच गई। इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देख कई छात्र भागने में सफल हो गए। इधर घटना में घायल दोनो गुट के छात्रों समरेंद्र, शिवम, सहित नौ छात्र घायल हो गए। पुलिस ने सभी का मेडिकल परिक्षण कराकर छह छात्रों को हिरासत में ले लिया। दोनो गुट की ओर से पुलिस को लिखित तहरीर दे दी गई है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here