झांसी। अधिशासी अभियन्ता संजीव कुमार द्वारा अवगत कराया गया है कि जिला प्रशासन/जल संस्थान झाँसी द्वारा ग्रीष्मऋतु की पेयजल व्यवस्था हेतु माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा पेयजल व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश प्राप्त हुये है। समस्याग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जायेगी। जनहित के दृष्टिगत एक कण्ट्रोल रूम खोला गया है जिसका मोबाईल नं० 8189074647 है। ग्रीष्मऋतु के दृष्टिगत हैण्डपम्प मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। झाँसी नगर में कुल 3153 हैण्डपम्प स्थापित है, जिसमें 2848 हैण्डपम्प सुचारू रूप से कार्य कर रहे है और लगभग 60 हैण्डपम्प दिन प्रतिदिन सही करा दिये जाते है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






