
झांसी। संयुक्त निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र०, लखनऊ श्री अमित सिंह की अध्यक्षता में कॉक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी करायें गये बच्चों एवं उनके अभिभावकों से संवाद कार्यक्रम किया गया, जिसमें 16 लाभान्वित बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित हुए। संवाद कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक द्वारा दिव्यांग बच्चों की कॉक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी से कितना सुधार आया है व उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई। संयुक्त निदेशक ने कॉक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी के लाभान्वित बच्चों एवं अभिभावकों को निर्देश/सलाह देते हुए कहा कि श्रबण बाधित दिव्यांग बच्चों का निरन्तर वॉक प्रशिक्षण करायें जिससे कि बच्चों में भाषा विकास सम्बन्धित सर्वांगिण विकास हो सके। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र० लखनऊ संचालित शल्य चिकित्सा योजनान्तर्गत 05 वर्ष तक के मूकबधिर बच्चों की निःशुल्क कॉक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी करायी जाती है। वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में मण्डल के जनपद-झाँसी, जालौन, ललितपुर में कुल 19 बच्चों को लाभान्वित किया गया था। संवाद कार्यक्रम में उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण शिव सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के०पी० सिंह, सुधांसु सोनकर, डा० ललितपुर, अमित सिंह, ब्रजराज सिंह (इंस्ट्रेक्टर) जिला अस्पताल, चन्द्रशेखर समन्वयक, ज्ञानेन्द्र कुमार विशेष शिक्षक, श्रीमती स्नेहा गुप्ता काउन्सलर,रामेश्वर टेक्नीशियन जिला पुनर्वास केन्द्र, अजय कुमार गौतम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






