झांसी।सदर बाजार क्षेत्र में विद्युत बिल जमा करने हेतु काउंटर दो दिन से बंद होने के कारण उपभोक्ता परेशान हैं । प्रदेश सरकार द्वारा आम विद्युत उपभोक्ताओं के लिए तरह तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है ,लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी ,कर्मचारी अपनी मनमानी कर विद्युत उपभोक्ताओं को तरह-तरह से परेशान कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।10 मई से उप खंड सदर बाजार कैंट के विद्युत उपभोक्ता अपने बिल जमा करने के लिए जब काउंटर पर पहुंच रहे हैं तो ताला लटका देख उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है। पूछने पर बताया गया है कि सदर बाजार स्थित उप खंड विद्युत विभाग का बिल जमा काउंटर दो पर तैनात कर्मी के बीमार होने के कारण दो दिन से बंद पड़ा है। जिसके चलते उपभोक्ता अपना विद्युत बिल जमा करने के लिए भटक रहे हैं ,जब पता किया गया तो पता चला की कंप्यूटर ऑपरेटर की तबीयत खराब है जबकि विद्युत विभाग को कोई व्यवस्था करनी चाहिए थी, जिससे विद्युत कनेक्शन उपभोक्ताओं के सही समय पर बिल जमा हो सक। चिलचिलाती तेज धूप में महिला उपभोक्ता भी काफी परेशान नजर आई । लाल कुर्ती, जेल चौराहा, भट्टा गांव, खिरक पट्टी आदि क्षेत्रों के लोग काफी परेशान रहे।समाचार लिखे जाने तक विद्युत काउंटर बंद था 11:00 बजे कई लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से मोबाइल द्वारा संपर्क किया लेकिन जवाब यह मिला कि आज छुट्टी है ,जबकि कोई छुट्टी नहीं थी।अब सवाल यह उठता है कि यदि उपभोक्ता एक दिन भी देरी से बिल जमा करें तो उसे जुर्माना देना होगा, लेकिन जब खामी विभाग की हो तो उसका भुगतान कौन करेगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





