Home उत्तर प्रदेश जनपद झाँसी में 27-20 करोड़ एवं जनपद ललितपुर में 45-43 करोड़ लाख...

जनपद झाँसी में 27-20 करोड़ एवं जनपद ललितपुर में 45-43 करोड़ लाख रूपये से कराया जा रहा है ब्लास्ट कूपों का निर्माण

18
0

झांसी। मण्डलायुक्त डॉ० अजय शंकर पाण्डेय ने शासन की महत्वाकांक्षी परियोजना जोकि जल से जुड़ी है। इस महत्वपूर्ण ब्लास्ट कूप परियोजना को जांच के घेरे में ले लिया है। जागरूक कृषकों द्वारा यह शिकायत की गई कि ब्लास्ट कूपों के निर्माण में निर्धारित गहराई से पहले ही पाट दिया जाता है, जिससे मानक के अनुसार निर्धारित गहराई में कूपों का निर्माण नहीं हो पा रहा है। इसके अतिरिक्त कूप निर्माण में अन्य कई अनियमिततायें करने की शिकायतें प्राप्त हुई। मण्डलायुक्त डॉ० अजय शंकर पाण्डेय ने उक्त शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई विभाग, झाँसी को बुलाकर जानकारी प्राप्त की गयी। अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि कूपों के निर्माण में पर्याप्त धनराशि प्राप्त नहीं हुई है, जिसके कारण कूप का निर्माण निर्धारित गहराई तक नहीं कराया गया है। यह भी अवगत कराया गया कि कूपों का निर्माण लघु सिंचाई विभाग द्वारा नियुक्त ठेकेदारों द्वारा कराया जाता है। बुन्देलखण्ड पैकेज योजनान्तर्गत जनपद झांसी में लक्ष्यानुसार 500 कूप एवं जनपद ललितपुर में 835 कूपों के निर्माण वित्तीय वर्ष 2021-22 में किये जा रहे है। उल्लेखनीय है कि उक्त योजनान्तर्गत कूपों के निर्माण हेतु जनपद झॉसी को 27:20 करोड़ एवं जनपद ललितपुर को 45.43 करोड़रूपये की धनराशि प्राप्त होने की जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा दी गयी है। मण्डलायुक्त डॉ० अजय शंकर पाण्डेय ने तत्काल मण्डलीय टास्कफोर्स कमेटी के 04 सदस्यों की एक कमेटी संयुक्त विकास आयुक्त, शॉसी मण्डल, झाँसी की अध्यक्षता में गठित कर जाँच कराने हेतु आदेशित कर दिया है। मण्डलायुक्त डॉ० अजय शंकर पाण्डेय ने जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिये हैं कि मानक के विपरीत कार्य करने वाले ठेकेदारों से वसूली करायी जाय और उनके विरूद्ध राक्षम धाराओं में प्राथमिकी भी दर्ज करायी जाय। साथ ही इस आशय का प्रस्ताव शासन को भेजा जाय कि उक्त कार्य का भुगतान ठेकेदारों के माध्यम से न कराकर लाभार्थियों को धनराशि सीधे उनके खाते में भेजने की कार्यवाही की जाय ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लगायी जा सके। मण्डलायुक्त डॉ० अजय शंकर पाण्डेय ने कुल 1335 ब्लास्ट कूपों की जाँच एक साथ कराने का आदेश देकर पूरे विभाग में खलबली मचा दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here