Home उत्तर प्रदेश मंत्री की गवाही पर 26 वर्ष पुराने मामले में झांसी पीएसी में...

मंत्री की गवाही पर 26 वर्ष पुराने मामले में झांसी पीएसी में तैनात रहे कांस्टेबल को 5 वर्ष की सजा

21
0

लखनऊ। 26 वर्ष पुराने एक मामले में समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण की मजबूत गवाही पर झांसी के अपर सिविल जज ने कांस्टेबल राजेश कुमार उपाध्याय को दोषी पाते हुए 5 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनायी हैl वर्ष 1999 राजेश कुमार 33वीं वाहिनी पीएसी झाँसी में कांस्टेबल के पद पर तैनात था, एक शिकायत के आधार पर 33वीं वाहिनी पीएसी झाँसी के तत्कालीन सेनानायक, आईपीएस असीम अरुण (वर्तमान में मंत्री) ने राजेश के प्रपत्रों की जांच करवायी तो वह प्रपत्र फर्जी पाए गए थे, जांच के आधार पर राजेश कुमार के खिलाफ झाँसी में विभिन्न धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। उक्त मामले में मंत्री असीम अरुण की गवाही के बाद न्यायालय ने राजेश कुमार को दोषी पाया और 5 वर्ष की सजा सुनाते हुए आर्थिक दंड भी लगाया है।

ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here