Home उत्तर प्रदेश पुलिस चौकी परिसर में सिपाही और होमगार्ड को पीटा, पीआरवी की क्षतिग्रस्त

पुलिस चौकी परिसर में सिपाही और होमगार्ड को पीटा, पीआरवी की क्षतिग्रस्त

23
0

झांसी। तीन दिन पूर्व दो अस्पतालों के कर्मचारियों के बीच हुए विवाद की घटना के बाद राजनीति चमका रहे एक दबंग युवक ने गत रोज उसी स्थान पर फिर विवाद उपजा दिया, ओर अपने आधा दर्जन साथियों के साथ पुलिस चौकी पहुंच परिसर में सिपाही और उसके साथी होमगार्ड के साथ जमकर गाली गलौज करते हुए पी आर वी की बाइक क्षतिग्रस्त कर दी मारपीट कर डिवाइस छीनने का प्रयास करते हुए सिपाही को वर्दी उतरवाने की धमकी दी। घटना के बाद पीड़ित सिपाही की तहरीर पर नवाबाद थाना पुलिस ने दबंग युवक राहुल राजपूत सहित उसके आधा दर्जन साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र चौकी विश्विद्यालय इलाके में पी आर वी 5162 में तैनात सिपाही सुरेश अपने सहकर्मी होमगार्ड सोबरन के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहा था। सिपाही सुरेश ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कल रात करीब साढ़े आठ बजे डायल 112 पर राहुल राजपूत ने सूचना दी कि कैमासन मंदिर की पहाड़िया पर विवाद हो रहा है। इस सूचना पर सुरेश अपनी पी आर वी बाइक से घटना स्थल पहुंचा। जहां सूचना देने वाला नही मिला। जब सूचना देने वाले से सिपाही ने संपर्क किया तो बताया कि वह अपने साथियों के साथ विश्विद्यालय चौकी आ गया है। इस पर सिपाही को मुख्यालय में इवेंट की सूचना भेजनी थी जिस पर वह कॉलर राहुल राजपूत के पास चौकी पहुंचा। सिपाही का आरोप है कि राहुल राजपूत और उसके आधा दर्जन साथियों ने मारपीट करते हुए गंदी गंदी मां गलियां दी और वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। विरोध करने पर राहुल और उसके साथियों ने सरकारी डिवाइस छीनने का प्रयास किया और पी आर वी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी। सिपाही ने बताया कि जब राहुल से यह सब करने से इंकार किया तो उसने धमकी दी कि तुम जैसे पुलिस कर्मियों को कई बार पीट चुका हूं पुलिस मेरा कुछ नही उखाड़ पाती। पुलिस ने आरोपी राहुल राजपूत सहित उसके साथियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 191=2=,221.224.309=5=.121.132.352.351.3.5.1 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here