झांसी। आरोपी नेता के विरुद्ध मुकदमे में गवाह बने युवक को अब प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है। नेता अपने राजनेतिक प्रभाव से युवक को पुलिस से उत्पीड़न करा कर गवाही देने से रोक रहा है। ऐसा न करने पर पुलिस पर राजनेतिक दबाव बनवा कर नेता ने युवक के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। पीड़ित ने एसएसपी से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर उसे न्याय दिलाने की मांग की है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के गोंदू कंपाउंड निवासी महेश शाक्य ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया की उसके क्षेत्र में रहने वाला सत्ता दल का नेता क्षेत्र में आए दिन गुंडई करता है ओर जो भी उसके खिलाफ बोलता है वह पुलिस से उसका उत्पीड़न कराता है। महेश ने बताया की उस नेता ने बीते दिनों एक परिवार की मारपीट की थी जिसका मुकदमा सीपरी थाना में दर्ज है और वह उस मुकदमे में गवाह बना हुआ है। महेश का आरोप है, की नेता उसे मुकदमे में गवाही देने से रोक रहा है ऐसा न करने पर नेता उसका लगातार उत्पीड़न कर रहा है। आरोप लगाया है की नेता ने पुलिस से सांठगांठ कर उसके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया है। उसने एसएसपी से पूरे प्रकरण की जांच कर उसे न्याय दिलाने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






