झांसी। मैक्स केयर हॉस्पिटल में गत रोज हुए हंगामा के बाद वायरल वीडियो फोटो का खंडन करते हुए डॉक्टर ने अपने अस्पताल पर लगे सारे आरोपों को खारिज करते हुए अस्पताल की छवि धूमिल कर बदनाम करने की साजिश बताई है।मैक्स केयर हॉस्पिटल के डॉक्टर अभिषेक जैन ने जानकारी देते हुए बताया की गत दिवस एक बच्चे की मौत पर परिजन बिलख रहे थे। उन्होंने कहा की यह सभी के साथ होता की जब किसी के परिवार का कोई सदस्य चला जाता है तो दुख सभी को होता है। उन्होंने कहा की इस घटना पर उन्हे भी खेद है। उन्होंने बताया की पुलिस भी मौके पर आ गई थी। लेकिन बच्ची के परिजन अस्पताल की कार्यवाही से संतुष्ट थे और बिना कोई शिकायत किए चले गए। डॉक्टर का आरोप है की उनके अस्पताल की छवि धूमिल करने के लिए कुछ लोगों ने भ्रामक तरीके से फोटो वीडियो वायरल कर दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके लगाए गए सभी आरोपों को नकार दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






