झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के सिविल लाइन में मॉर्निंग वॉक कर रहे चकबंदी अधिकारी के साथ दबंगों ने मारपीट कर लोहे की रोड मारकर हमला करते हुए घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन के राय कॉलोनी निवासी हेमंत सिंगल झांसी में चकबंदी अधिकारी के पद पर कार्यरत है। उसने नवाबाद थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की वह 27 मार्च को सुबह कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक कर रहा था। तभी कॉलोनी में रहने वाले राकेश राय उसका पुत्र शिवा राय और नोकर तथा एक व्यक्ति धर्मेंद्र राय उसके पास आए और उसे गंदी गंदी गालियां देने लगे। जब उसने गलियां देने से मना किया तो सभी ने एक राय होकर लोहे की रोड से उसके सर पर हमला करने का प्रयास किया। वह बाल बाल बच गया तो लोहे की रोड से इसके पैरों पर हमला कर गंभीर घाव कर दिए और उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 323.504.506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






