झांसी। संसद भवन से सदस्यता समाप्त होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई। सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गई। कांग्रेसियों ने आतिशबाजी और मिठाई बांट कर खुशी जाहिर की।शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री जैन के नेतृत्व में आज इलाईट चौराहे पर कार्यकर्ताओं के साथ मिठाई वितरण कर खुशी जाहिर की। पूर्व मंत्री ने बताया की देश के सबसे बड़े न्याय के मंदिर से राहुल गांधी को न्याय मिला है। उन्होंने बताया की सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के बाद जल्द से जल्द उसका पालन करते हुए संसद की सदस्यता राहुल गांधी की बहाल होनी चाइए। उन्होंने कहा राहुल गांधी इस देश के लोकप्रिय नेता है उन्हे न्याय मिलना ही था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






