झांसी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा गत रोज इलाईट चौराहे पर जलाए गए राहुल गांधी की फोटो लगाकर पुतला जलाने वाले प्रकरण में कांग्रेसी भड़क गए। आज कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी को राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन देते हुए कहा कि यह लोक तंत्र की हत्या है। पुलिस प्रशासन की मोजुदगी में पुतला जलाया गया है , कार्यवाही की मांग की गई।गुरुवार को पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री के नेतृव में प्रदीप जैन आदित्य सहित दर्जनों कांग्रेसी क्लेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के सामने नेता लोकसभा में प्रतिपक्ष राहुल गांधी की फोटो लगाकर पुतला जलाकर डर और भय का माहौल पैदा किया है। उन्होंने कहा की भ्रष्टचार के खिलाफ़ आवाज उठाने neet परीक्षा, नकली हिंदुत्व का चेहरा का पर्दाफाश करने को लेकर भाजपाई बौखला गए जिससे तिलमिला कर भाजपाईयों ने पुलिस प्रशासन के सामने लोकतंत्र की हत्या करने जैसा कृत्य करते हुए पुतला जलाया है। उन्होंने ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि इन पर कार्यवाही की जानी चाहिए। इस दौरान मनीराम कुशवाह, योगेंद्र सिंह सहित दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






