Home उत्तर प्रदेश प्रदेश सरकार को जगाने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को...

प्रदेश सरकार को जगाने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस ने दिया मौन धरना

23
0

झांसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय राय जी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी झांसी के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह पारीछा की अध्यक्षता में सोमवार को गांधी उधान कचेहरी चौराहा पर जनपद संभल मे हुई हिंसा मे पुलिस की गोली लगने से कई लोगो की मौत हुई। जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है। प्रदेश सरकार को कुंभकरण नींद से जगाने, मृतकों की आत्मा की शांति तथा उनके परिवार के न्याय दिलाने के एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को कांग्रेस जनों ने मौन धरना दिया जाएगा। इस अवसर पर धरने के उपरांत पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने उत्तर प्रदेश की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश सरकारें पूरी तरह विफल हैं, जहां एक और उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सरकार की लापरवाही से पुलिस द्वारा पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं दूसरी ओर मणिपुर राज्य लगातार दो पक्षों का अखाड़ा बना हुआ है। यह सरकार की जिम्मेदारी होती है कि ऐसी स्थिति पैदा ना हो। सरकारें असहाय नजर आ रही हैं। ऐसी सरकारों को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव एवं एआईसीसी सदस्य मनीराम कुशवाहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश को बांटने का काम कर रही है उनकी सरकार है पूरी तरह देश में नफरत फैलाई जा रही है और लोगों में तनाव की स्थिति के चलते ऐसी घटनाएं हो रही है जो चिन्ताजनक है। इस अवसर पर देवी सिंह कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश गुरुदेव, पकज मिश्रा, प्रिंस कटियार , शफीक अहमद मुन्ना, जिला महासचिव विनय उपाध्याय, नीरज कुशवाहा, अनिल रिछारिया,अमीर चंद आर्य, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा “शीलू”, जगमोहन मिश्रा, मो. शाहिद, राजेश रानी, दिनेश वर्मा, राजू प्रजापति, मुकेश सिंघल,आफताब आब्दी, बृजेन्द्र यादव,आकाश दुबे, जगदीश नायक,हरिओम ब्रजवासी, दारा जैन आदि ने मौन धारण कर धरना दिया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here