
झांसी। उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध पर कांग्रेस ने कमिश्नरी कार्यलय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित कराते हुए महामहिम राष्ट्रपति को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जय प्रकाश, उपाध्यक्ष संजीव दरिवादी, पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन के नेतृव में झांसी कमिश्नरी कार्यलय में जिला ललितपुर, झांसी और जालौन जिले के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन कमिश्नरी में दिया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में हर साल लगातार अपराध की घटनाओं में बद्दत्तरी हो रही है।


पूरे भारत में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार में 25 प्रतिशत मामले उत्तर प्रदेश के है। उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट, बलात्कार, डकैती जैसे संगीन अपराधों में बढ़ोत्तरी, जोन पुर में मंगेश यादव एनकाउंटर को फर्जी बताया, सर्राफा कारोबारी से दिन दहाड़े डकैती कांड की घटना, झांसी में बलात्कार की घटनाओं में इजाफा, पुलिस का लगातार उत्पीड़न की घटनाओं में लगातार उत्तर प्रदेश नंबर वन है। सरकार के उदासीनता के चलते पुलिसिया उत्पीड़न बढ़ रहा है, ऑन लाइन जुआ सट्टा, नशे का कारोबार, साइबर अपराध लगातार उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे है। इस सब पर पुलिस मौन है और युवा पीढ़ी बरवाद हो रही है। झांसी में जैन समाज के मंदिर में चोरी की घटना का खुलासा न होना, निर्भया फंड का दुर्पयोग होना, पूरे उत्तर प्रदेश में अवैध खनन होना। आदि मामलों पर आरोप लगाकर ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान मनीराम कुशवाह, अमीर चंद्र, अनुज मिश्रा, भगवान दास कोरी आदि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा







