झांसी। नगर निकाय चुनाव की 13 तारीख को होने वाली मतगणना को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराए जाने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मंडलायुक्त को ज्ञापन दिया।बड़ागांव के नगर पंचायत नगर निकाय में आम आदमी पार्टी से ओम प्रकाश गुप्ता और कांग्रेस पार्टी से श्रीमती पुक्खन देवी सहित पार्षद प्रत्याशियों ने आज मंडलायुक्त को ज्ञापन देते हुए मांग करते हुए बताया की सत्ता पक्ष के लोग मतदान के पहले से ही उन्हे चुनाव न लड़ने देने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। कई बार उत्पीड़न कराया मतदाताओं को लुभाने के लिए वोटर को तरह तरह के उपहार बांटे गए। जिसका विरोध करने पर सत्ता पक्ष के लोग मारपीट पर आमादा हो गए। ज्ञापन के मध्यम से प्रत्याशियों ने मंडलायुक्त से मांग करते कहा की सत्ता पक्ष के लोग मतगणना में हेर फेर करा सकते है इसलिए मतगणना को निष्पक्ष और शांति पूर्ण कराया जाए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






