Home उत्तर प्रदेश हलवाई यूनियन ने किया नवरात्रि उत्सव पर भोजन वितरित

हलवाई यूनियन ने किया नवरात्रि उत्सव पर भोजन वितरित

27
0

झांसी। नवरात्रि के उपलक्ष में हलवाई यूनियन मजदूर यूनियन द्वारा महानगर चौराहे पर भोजन वितरित किया गया। शुक्रवार को नवरात्रि के सप्तमी के दिन हलवाई मजदूर यूनियन के तत्वावधान में अध्यक्ष संतोष कुशवाह के नेतृत्व में महानगर के प्रमुख चौराहे एलाइट पर दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक जनता को भोजन वितरित कर उन्हे नव दुर्गा उत्सव की शुभकामनाएं दी। इस दौरान अध्यक्ष संतोष कुशवाह ने बताया की यूनियन के माध्यम से अपने साथियों को जैसे पूड़ी बनाने, हेल्पर, कारीगर, चाट, तंदूर वाले आदि साथियों को सरकारी गैर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से सभी को एकत्रित करने ओर सभी हलवाई मजदूरों की पहचान बनाने के लिए इस तरह के आयोजन करते रहते है। ताकि हम सब एक रहे ओर अपने हक के लिए एक साथ मांग उठाए। इस दौरान अनिल सोनी कोषाध्यक्ष, संतोष रायकवार उपाध्यक्ष, मोहित राजपूत मीडिया प्रभारी, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here