Home उत्तर प्रदेश केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के चल रहे शोध कार्यों का प्रक्षेत्र निरीक्षण...

केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के चल रहे शोध कार्यों का प्रक्षेत्र निरीक्षण किया

20
0

झांसी। रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाॅंसी में चल रहे शोध कार्यो का आज शुक्रवार को कुलपति डॉ अशोक कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। इस मौके पर निदेशक शोध डॉ एसके चतुर्वेदी ने विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र में रबी फसलों जैसे चना, मसूर, सरसों तथा कठिया गेहूं पर चल रहे शोध कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ चतुर्वेदी ने कहा कि बुंदेलखंड में इन फसलों की उन्नतशील प्रजातियों एवं तकनीकों का कृषि वैज्ञानिकों द्वारा मूल्यांकन किया जा रहा है। कुलपति डॉ अशोक कुमार सिंह ने सरसों पर एकीकृत पोषक प्रबंधन पर बल देते हुए कहा कि कम पानी की अवस्था में अधिक उत्पादकता लेने की बात कही। सरसों पर एकीकृत पोषक एवं जल प्रबंधन पर चल रहे शोध कार्यों के आधार पर कुलपति ने उच्च तकनीक के उत्पादन को चिन्हित एवं संस्तुति करने की बात कही‌। इसी प्रकार उन्होंने चना एवं सरसों फसल सुधार विभाग के अंतर्गत चल रहे शोध कार्यों का अवलोकन किया। जनक एवं आधारीय बीज उत्पादन कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए कुलपति ने विश्वविद्यालय में चल रहे शोध एवं विकास कार्यों की सराहना की। अखिल भारतीय समन्वित रवी दलहन एवं सरसों परियोजना पर कार्य कर रहे वैज्ञानिक, शिक्षक, शोधार्थी एवं अन्य अधिकारी भ्रमण के समय उपस्थित रहे। इस अवसर पर निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ एसएस सिंह एवं अधिष्ठाता कृषि डॉ आरके सिंह उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here