Home Uncategorized शोक सभा

शोक सभा

19
0

झांसी। पत्रकार भवन समिति एवं वूमेन पावर ऑफ बुंदेलखंड के संयुक्त तत्वाधान में आज पत्रकार भवन सभागार में एक ” शोक सभा ” , समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन के सानिध्य में आयोजित हुई ; जहाँ बुंदेलखंड के जाने माने साहित्यकार, कवि व हिंदी साहित्य भारती के जिलाध्यक्ष डॉ राजेश तिवारी “मक्खन ” की माता जी के ब्रह्मलीन होने पर उनको श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उपस्थित लोगों ने कहा कि व्यक्ति के संपूर्ण जीवन पथ में माता पिता की अहम भूमिका है, ख़ासतौर से ” माँ ” की ; जिसको शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता । प्रेम, स्नेह और ममत्व को वास्तविक रूप में आप पाते हैं, तो यह आपको सिर्फ और सिर्फ़ माता पिता से ही प्राप्त होता है , जो गंगा की तरह निर्मल व पवित्र है; माता पिता का ब्रह्मलीन होना और उनका आपके पास अब ना होना , एक ऐसी क्षति, जिसकी पूर्ति इस जीवन में असंभव है। शोकसभा में मोहन नेपाली , मदन लाल बबेले “एड” , रघुवीर शर्मा, सुरेश चन्द्र तिवारी, साजिया खान, अनंजय नेपाली, डॉ मनमोहन मनु , सुरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव, हरिकृष्ण चतुर्वेदी, अरुण द्विवेदी , डॉ उदय त्रिपाठी सुरेंद्र सक्सेना, डॉ सुनील तिवारी , आलोक शांडिल्य, दिनेश वर्मा, सुदर्शन शिवहरे , दीपचंद चोबे, दिनेश गुरुदेव, डॉ पुनीत विसारिया, डॉ नईम, जगदीश खरे, देवेन्द्र भारद्वाज , मनमोहन भटनागर, पी के श्रीवास्तव, ओ एस भटनागर, कदीर खान, हाजी शाहनवाज चौधरी, जेनुअल आब्दीन , सन्तोष खटीक, सोनू ठाकुर,हनीफ खान, जितेंद्र खटीक, रवीश त्रिपाठी , धीरेन्द्र यादव, अभय स्वरूप श्रीवास्तव, हिमांशु सक्सेना ” एड” , वैद्य अरुण द्विवेदी,संजीव त्रिपाठी, राजेश चौरसिया, प्रदीप कुमार ,गौरव तिवारी आदि उपस्थित रहे ! शोक सभा का संचालन पत्रकार भवन के महामंत्री पंकज सक्सेना ने किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here