झांसी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद झाँसी में दिनांक 01.11.2025 (शनिवार) व दिनांक 02.11.2025 (रविवार) को आयोजित पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के दृष्टिगत नवम्बर माह के प्रथम शनिवार दिनांक 01.11.2025 को आयोजित होने वाले “सम्पूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन जनपद की समस्त तहसीलों में 03 नवम्बर 2025 को किया जाएगा। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 03 नवम्बर 2025 को तहसील मोंठ में होने वाला सम्पूर्ण समाधान दिवस अब तहसील सदर झांसी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगणों को सूचित किया जाता है, कि “सम्पूर्ण समाधान दिवस” दिनांक 03 नवम्बर 2025 को सदर तहसील झांसी में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। जनपद की अन्य तहसीलों में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एवं अपर जिलाधिकारी न्याय की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






