झांसी। पेट्रोल पम्प आवंटित होने के बाद उसे बनवाने के लिए निर्माण कार्य शुरू होते ही लगातार शिकायत दर शिकायत आ रही है। शिकायतों पर जांच होने के बाद लगातार पंप संचालक को क्लीन चिट मिल रही। इसके बावजूद भी संचालक को परेशान किया जा रहा है।प्रेमनगर थाना क्षेत्र के खाती बाबा से ईसाई टोला जाने वाले मार्ग पर शिल्पा यादव के नाम से पेट्रोल पंप स्वीकृत हुआ है। इस पंप के स्वीकृत होते ही संचालक ने उसका निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। पिछले कई दिनों से लगातार इसके खिलाफ कही विस्फोट करने तो कही जेसीबी से अनाधिकृत रूप से खुदाई करने का आरोप लगाकर शिकायते की जा रही है। इन शिकायतों पर जिला प्रशासन द्वारा कई बार जांच कराई गई लेकिन सभी आरोप निराधार निकलने पर उसे क्लीन चिट दे दी गई। अब फिर एक शिकायत की गई की विस्फोट करके खुदाई की जा रही जिससे घर के अंदर की दीवाल चटक गई। इस पर मौके पर पहुंचने पर मालूम हुआ की दीवाल अंदर से चटकी जबकि अगर विस्फोट हुआ तो दिवाल बाहर से क्यों नही चटकी। इस पर संचालक ने बताया की पेट्रोल पम्प आवंटन न होने पर द्वेष भावना के तहत विपक्षी लगातार झूठी शिकायते कर रहे जिसमे जांच में उन्हे क्लीन चिट मिल रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





