झांसी। जेडीए विभाग के कुछ अफसरों की मिली भगत से शहर इलाकों में जमकर अवैध बिल्डिंग बन रही। कार्यवाही करने वाले जिम्मेदार विभाग जान कर अंजान बना हुआ है। अवैध अतिक्रमण बिल्डिंगों की शिकायत तहसील दिवस में करने के बावजूद भी कार्यवाही न होना बड़ा विषय बना हुआ है। 48 चैंबर में हो रही अवैध बिल्डिंग निर्माण और अतिक्रम की जिम्मेदार विभाग में शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही नही होने पर तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई।जानकारी के मुताबिक सीता हॉट के पीछे कृष्णा अपार्टमेंट निवासी श्रीमती शशि यादव ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देते हुए बताया की इलाईट चौराहा के पास ग्रीन पार्क कॉलोनी के पास बने 48 चैंबर में अवैध तरीके से बिल्डिंग निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा ओर पार्किंग पर भी अवैध निर्माण कर कब्जा कर लिया है। कई बार शिकायत करने के बाद भी जेडीए और नगर निगम द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने शिकायती पत्र के माध्यम से कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






