झांसी। न्यायालय में चल रहे संपत्ति के मुकदमे को लेकर लगातार उत्पीड़न करने ओर होटल से सामान चोरी करने तथा अनाधिकृत रूप से दरवाजा लगाने की घटना की शिकायत करते हुए सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप कर कार्यवाही की मांग की है। रेलवे स्टेशन रोड स्थित सिविल लाइन निवासी प्रेरणा साहू ने नवाबाद थाना पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उसके पति का स्वर्गवास हो गया है। संपत्ति पर कुछ लोग कब्जा करने का प्रयास करते हुए उसका ओर बच्चों का उत्पीड़न कर रहे ओर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। इसका न्यायालय में बाद भी दायर है। प्रेरणा ने बताया कि गत रोज विपक्षी उसके होटल सांझा में आए और सीसीटीवी कैमरे के तार काटकर होटल में रखा कीमती सामान चोरी कर ले गए साथ ही रोड का जीर्णोद्वार होने पर उसका फायदा उठाकर दरवाजा लगाकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। पीड़िता ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






