Home उत्तर प्रदेश समिति ने बच्चों को इंडोर गेम्स किए वितरित

समिति ने बच्चों को इंडोर गेम्स किए वितरित

31
0

झाँसी। ग्राम ढीमरपुरा में समाजसेवी संस्था अक्षय जन सेवा समिति द्वारा आयोजित बच्चो कि पाठशाला में समिति के सदस्य अनिल जायसवाल द्वारा इंडोर गेम्स वितरित किए । समिति अध्यक्ष श्री मती सविता पचौरी ने कहा कि इस उम्र में बच्चों के लिए खेल बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। लेकिन कुछ कारणों और जगह की कमी के कारण बहुत से बच्चे आउटडोर खेल नहीं खेलते हैं। ऐसे में उनकी एकाग्रता, आत्मविश्वास और मानसिक शक्ति को बढ़ाने में कुछ इनडोर खेल बच्चों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। इंडोर खेलों को क्लास रुम गेम के रुप में शामिल करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर ज्योति अग्रवाल ,अनिल जायसवाल आशा यादव् , नीलू कौशल, सीमा शर्मा , सञीव् शर्मा , अव्देश् जैन्. योगेश् तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन ज्योति अग्रवाल ने किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here