झांसी। चिरगांव थाना क्षेत्र के कानपुर झांसी रेल लाइन पर देर रात वीडियो वायरल कर ट्रेन से कटकर युवक ने की आत्महत्या। चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सिया निवासी दीपक यादव ने देर रात झांसी कानपुर रेल लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण ससुरालियों से प्रताड़ित होकर बताया जा रहा है। आपको बता दे की देर रात दीपक ने शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया जिसमे दीपक का आरोप है की वह अपनी पत्नी और ससुरालियों से प्रताड़ित होकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर रहा है। उसकी मौत का जिम्मेदार ससुराल पक्ष को माना जाए। वही चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया की घटना देर रात की है। घटना स्थल थाना जीआरपी है। जीआरपी पुलिस कार्यवाही कर रही है। मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही शिकायती पत्र मिलने के बाद की जाएगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






