Home उत्तर प्रदेश झांसी पुलिस का सराहनीय कार्य लाखों की नकदी और जेवरात से भरा...

झांसी पुलिस का सराहनीय कार्य लाखों की नकदी और जेवरात से भरा बैग ग्रामीण को वापस दिलाया

26
0

झांसी। लाखो रूपयो की नकदी और जेवरातों से भरा बैग गायब होने के बाद बेहाल ग्रामीण पुलिस से मदद की गुहार लगाने पहुंचा। पुलिस ने भी ग्रामीण की परेशानी सुनने के बाद उसके गायब हुए बैग की तलाश शुरू करते हुए बरामद कर ग्रामीण को उसकी खोई हुई लाखो की नकदी और जेवरात लोटा दी। जिससे ग्रामीण के चेहरे पर मुस्कान लोट आई और सभी ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंशा की। बुधवार को द्वारिका प्रसाद सोनी पुत्र बालाराम निवासी ग्राम बरगाँय खंगार थाना ककरवई जनपद झाँसी जो पेशे से स्वर्णकार है अपने दुकान का काम समाप्त करके गुरसराय से अपने घर ग्राम बरगांय खंगार जा रहे थे तभी रास्ते मे शाम को करीब 17.30 बजे काली माता मन्दिर के पास ग्राम ककरवई मे इनका बैग गिर गया । उसी समय नरेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष ककवरई जनपद झाँसी मय हमराह पुलिस बल के क्षेत्र मे गस्त व चेकिंग के लिये जा रहे थे जैसे ही काली माता मन्दिर के पास पहुँचे तो देखा कि एक बैग लावारिस पडा हुआ था । उस बैग को खोलकर देखा गया तो उसमे पारदर्शी थैले मे पैसा व कपडे के थैले मे कुछ सामान रखा हुया था तथा कुछ डायरी रखी हुयी थी । डायरी मे लिखे नम्बर पर सम्पर्क करके उक्त बैग के मालिक को थाने पर बुलाया गया । मालिक के सामने बैग को खुलवाया गया तो उसमे 1,50,000 /- रूपये नगद व सोने चाँदी के जेवर करीब 1,00,000 /- रूपये के मौजूद था। जिसे ग्राम प्रधान ग्राम धमनौड व कुछ सम्भ्रान्त व्यक्तियो के समक्ष उक्त बैग को बैग मालिक द्वारिका प्रसाद सोनी पुत्र बालाराम निवासी ग्राम बरगाँय खंगार थाना ककरवई जनपद झाँसी को सुपुर्द किया गया। उपरोक्त सामान को पाकर द्वारिका प्रसाद सोनी द्वारा झाँसी पुलिस की भूरि-भूरि सराहना करते हुये पुलिस को बहुत ही धन्यवाद दिया ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here