झांसी। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के चर्चित कोलेज संचालक के पुत्र का दिनदहाड़े अपहरण कर हत्या करने के बाद आरोपी लाश को झांसी के थाना सीपरी बाजार इलाके में फेंक कर भाग गए। मध्य प्रदेश पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद मृतक की लाश को झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के अम्वाबय स्थित पप्पे ढाबा के पीछे से बरामद कर ली। हत्या का कारण रूपयो का लेनदेन बताया जा रहा है। ओर हत्यारोपी मृतक के पिता के कोलेज का पूर्व छात्र बताया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की ग्वालियर पुलिस बुधवार की देर शाम दो युवकों को साथ लेकर झांसी पहुंची ओर थाना सीपरी बाजार पुलिस से संपर्क कर पकड़े गए दो युवकों की निशानदेही पर अम्बा बाय स्थित पपपे ढाबा के पीछे छापें मार कार्यवाही करते हुए ग्वालियर के सिटी सेंटर निवासी बड़े कोलेज संचालक प्रशांत परमार के अपहृत हुए पुत्र प्रखर परमार का आग से जली अवस्था में शव बरामद कर लिया। पकड़े गए दोनो युवकों ने बताया था की उन्होंने प्रखर का ग्वालियर से अपहृण कर उसकी हत्या करके शव को झांसी में जंगलों में फेंक दिया था। आज ग्वालियर पुलिस उन्ही दोनो युवकों की निशान देही पर शव को बरामद कर लिया। वही मृतक के पिता कोलेज संचालक प्रशांत परमार ने बताया की उनके पुत्र की रूपयो की लेनदेन को लेकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया की उनके पुत्र की हत्या उनके कोलेज में पूर्व में पढ़ने वाला करण जो अब नगर निगम में तैनात है, उसी ने की है। उन्होंने बताया की करण से सात लाख रूपयो का लेनदेन था। वही रुपए लेने उनका पुत्र घर से निकला था इसके बाद नही लौटा। मध्य प्रदेश के ग्वालियर की पुलिस हिरासत में दो युवक आरंग निगम का कर्मचारी है। अभी पुलिस पकड़े गए लोगों से और गहराई से पूछताछ कर रही है। इधर झांसी की थाना सीपरी बाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोटमार्टम कराने की तैयारी शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






