Home उत्तर प्रदेश सीएम योगी करेंगे 327 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण, एडीजी कानपुर जोन...

सीएम योगी करेंगे 327 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण, एडीजी कानपुर जोन ने डाला डेरा, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

21
0

झांसी। गुरुवार को होने वाले प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेने झांसी आ रहे प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ करोड़ो की विकास योजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण करेंगे। सीएम आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से मुस्तैद कर दी गई है। वही एडीजी कानपुर जोन ने जनपद में डेरा डाल लिया और उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था देखते हुए तैनात अफसरों को दिशा निर्देश दिए।गुरुवार को झांसी के लक्ष्मी व्यायाम शाला मंदिर स्कूल में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेने आ रहे प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आगमन की जिला प्रशासन और पुलिस ने पूर्ण तायरिया कर ली है। सीएम योगी स्कूल में बने मंच से 327 करोड़ की विकास कार्य योजनाओं परियोजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण करेंगे। सीएम योगी का हैलीकॉप्टर दस बजकर पचास मिनट पर झांसी पुलिस लाइन ग्राउंड में उतरेगा। इसके बाद पुलिस लाइन से कार द्वारा 11 बजे लक्ष्मी व्यायाम शाला मंदिर स्कूल मंच पर पहुंच कर सम्मेलन तथा योजना प्रोयोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद 12.35 पर कार्यक्रम समाप्त के बाद वह पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंच कर हेलीकॉप्टर से प्रयागराज जायेंगे। सीएम योगी के आगमन को लेकर पुलिस लाइन से स्कूल तक सारी सड़के और दीवारों को रंग दिया गया है। वही सीएम की सुरक्षा में कई जिलों का भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आज एडीजी कानपुर जोन भानु भास्कर झांसी पहुंचे यहां उन्होंने डीआईजी, एसएसपी के साथ कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था देखी और तैनात पुलिस बल को दिशा निर्देश दिए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here