झांसी। नगर निगम और नगर निकाय चुनाव का दो दिन बचे है। भारतीय जनता पार्टी के चुनाव का माहौल बनाने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झांसी क्राफ्ट मेला मैदान आयेंगे। यहां वह एक घंटा रुकेंगे और जन सभा संबोधित कर पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे। सीएम के आगमन के पूर्व एडीजी कानपुर जोन सहित भारी पुलिस बल ने अपना डेरा डाल लिया है। एसएसपी राजेश एस ने बताया की सीएम की सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए है। मीडिया में उन्ही को प्रवेश करने दिया जायेगा जिनका जिला सूचना विभाग पास जारी करेंगे।उन्होंने कहा पास जारी होने के लिए एल आई यू जांच कराई जा रही है। वही उन्होंने कहा रूट दयवर्जन कर दिया गया है। किसी को कोई असुविधा न हो इसके लिए पहले से सभी को सूचित किया गया है।
रिपोर्ट– मुकेश वर्मा/गोलू महाराज


