
झांसी। अपनी कई मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से लगातार ज्ञापन प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों का आज गुस्सा फूट पड़ा। दर्जनों की संख्या में एकत्रित होकर नगर निगम में घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन की चेतावनी देते हुए नगर निगम परिसर को घेर लिया।सोमवार को सफाई मजदूर यूनियन के तत्वावधान में दर्जनों सफाई कर्मचारी नगर निगम के खिलाफ नारे बाजी करते हुए पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। उनकी मुख्य मांग है, महिलाओं की शाम पांच बजे के बाद हाजिरी नही लगाई जाए, कोरो ना काल में सफाई करने के दौरान जो कर्मचारियों का निधन हो गया उनके परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाए। इसके अलावा आधा दर्जन अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। वही उन्होंने चेतावनी दी है की अगर उनकी मांगे पूरी नही हुई तो वह इलाईट चौराहे पर रोड जाम कर प्रदर्शन करेंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






