Home Uncategorized शतरंज प्रतियोगिता में चित्रा, आयुष ने जीत हासिल की

शतरंज प्रतियोगिता में चित्रा, आयुष ने जीत हासिल की

37
0

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में आज दिनांक 15/10/2025 को अंतर विभागीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी मैचों में प्रतिभागियों के बीच शह और मात का खेल बहुत ही रोमांचक तरीके से खेला गया। सभी खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही और प्रतिभागियों ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
छात्राओं के फाइनल मुकाबले में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष की चित्रा श्री ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष की दीक्षा सिंह को हराकर जीत पक्की की। वही छात्र वर्ग में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष के आयुष गौर ने अपनी ही ब्रांच के प्रतिद्वंदी द्वितीय वर्ष के ओम तिवारी को हराकर जीत हासिल की। इससे पहले प्रो डीके भट्ट एवं प्रो एम एम सिंह ने सभी का उत्साहवर्धन किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम के अंत में प्रायोजक एंजी बीबी निरंजन ने दोनों विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। खेल समन्वयक डॉ सत्येन्द्र उपाध्याय ने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस दौरान डॉ ए पी एस गौर, इंजी शशिकांत वर्मा, डॉ राहुल शुक्ला, डॉ जाकिर अली, इंजी लाखन सिंह, इंजी महेंद्र प्रताप सिंह, प्रशांत सोलंकी, इंजी रजत कुशवाहा, इंजी बृजेंद्र कश्यप, राजीव सेंगर, इंद्रेश ख़ेवरिया, उमेश सिंह, नयन नायक, धीरेन्द्र साहू, मनोज कुमार, दर्शन आदि शिक्षक तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट -मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here