झांसी। चिरगांव थाना क्षेत्र में पिछले कई वर्षो से चल रहे जुआ के बड़े अड्डे पर पुलिस ने छपा मारकर छह जुआरी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच लाख से अधिक की नकदी और कीमती मोबाइल फोन बरामद कर सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस लाइन सभागार में एसपी देहात ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक को सूचना मिली थी कि ग्राम करगुवा में रामजी उर्फ कुलदीप राजपूत के गोदाम में बड़े पैमाने पर जुआ घर संचालित हो रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमार कारवाही करते हुए राम जी उर्फ कुलदीप राजपूत, बबलू उर्फ धर्मेंद्र यादव, मुकेश साहू, कुलदीप साहू, अरविंद उर्फ मात तथा सुरेंद्र राजपूत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच लाख 95 हजार की नकदी, एक ताश की गद्दी सहित तीन कीमती मोबाइल फोन बरामद कर सभी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






