झांसी। राजस्थान में चल रहे हंगामे को लेकर जनपद झांसी का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर शोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को चिरगांव थाना पुलिस ने राष्ट्रभक्त संगठन की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया है।राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने बताया की एक व्यक्ति दिलशान खान निवासी पहाड़ी चुंगी चिरगांव निवासी लगातार शोशल मीडिया पर राजस्थान की घटना को लेकर भड़काऊ पोस्ट वायरल कर शहर का माहौल खराब करने तथा देश प्रधान मंत्री को अपशब्द बोलने का कार्य लगातार कर रहा था। इस मामले पर संगठन के नगर अध्यक्ष दिनेश कुशवाह की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 153 ए, 153 b, सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। आज आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





