Home उत्तर प्रदेश चिरगांव पुलिस ओर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, बहराइच से झांसी आ...

चिरगांव पुलिस ओर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, बहराइच से झांसी आ रहा करोड़ों कीमत की भांग

22
0

झांसी। चिरगांव ओर आबकारी विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लग गई। दोनो टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए करोड़ों कीमत का बहराइच से झांसी लाया जा रहा भांग बरामद करते हुए ट्रक चालक को दबोच लिया। पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक एसएसपी के निर्देशन में मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चिरगांव थाना ओर आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम बरल के पास से एक ट्रक क्रमांक यूपी 51 at 1518 ko पकड़ते हुए उसके अन्दर बोरियो में भरा पांच हजार किलो भांग बरामद कर लिया। ट्रक चालक ने अपना नाम रूपेश निवासी आजमगढ़ बताया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि भांग झांसी सीमा से ले जाया जा रहा था। वहीं एसएसपी ने बताया बिना प्रपत्रों के भांग बहराइच से झांसी की सीमा से ले जा रहा था।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here